Women have to face many problems during periods. Headache, backache, and dizziness are very common during periods. The skin becomes very dry during periods. Dry, dullness and swelling of the eyes are seen on dry skin.
पीरियड्स के समय महिलाओं को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीरियड्स के दौरान सिरदर्द, कमर दर्द और चक्कर आना बहुत ही आम है। पीरियड्स के दौरान की स्किन काफी रुखी हो जाती हैं। रुखी स्किन पर दाने, डलनेस और आंखों में सूजन देखने को मिलती है।
#Periods #Skinproblem